Last Updated :श्रीनगर , गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (10:41 IST)
कश्मीर में सेना के काफिले पर हमला, तीन सैनिक शहीद
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को तड़के सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 1 महिला की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है, हालांकि रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की। पुलिस और 44वीं राष्ट्रीय रायफल्स ने कुंगनू शोपियां में यह खोज अभियान चलाया था, मगर वहां किसी आतंकवादी के नहीं होने के बाद इस अभियान को बंद कर दिया गया।
जब सुरक्षा बल वहां से लौट रहे थे तो मुलु चितरगाम में छिपे आतंकवादियों ने तड़के 2 बजे सुरक्षा बलों पर अचानक हमला कर दिया जिसमें 2 अधिकारियों समेत 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 सुरक्षाकर्मियों ने दम तोड़ दिया। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपने घर में मौजूद 1 महिला ताजा पत्नी गुलाम मोहम्मद की गोली लगने से मौत हो गई। (वार्ता)