रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shopian
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 13 मई 2017 (12:09 IST)

शोपियां में लगातार तीसरे दिन बंद

शोपियां में लगातार तीसरे दिन बंद - Shopian
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस हिरासत से एक युवक के लापता होने के खिलाफ शनिवार को लगातार तीसरे दिन बंद रहा।
 
पुलिस ने दावा किया है कि पथराव करने वाला जुबैर अहमद एक मई को पुलिस थाने से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस हिरासत से अहमद के लापता होने के विरोध में बंद का आहवान किया था। 
 
मुख्य शहर और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से यातायात नदारद रहा। सरकारी कार्यालयों, बैंकों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों में हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव के खिलाफ वारंट जारी, भरना होगा 1 लाख रुपए का मुचलका