शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivsena offer insulting
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (11:32 IST)

बीएमसी चुनाव : भाजपा ने कहा- शिवसेना की पेशकश अपमानजनक

बीएमसी चुनाव : भाजपा ने कहा- शिवसेना की पेशकश अपमानजनक - Shivsena offer insulting
मुंबई। शिवसेना द्वारा बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीटों में से 114 सीटों पर चुनाव लड़ने की भाजपा की मांग के उलट उसे केवल 60 सीट देने की पेशकश करने के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को गठजोड़ की संभावना को लेकर अपने पत्ते खोलने से इनकार कर दिया।
हालांकि शिवसेना की ताजा पेशकश से भाजपा में नाराजगी है और उसके चुनाव प्रबंधक इसे पार्टी का ‘अपमान’ बता रहे हैं। जहां ठाकरे ने कहा कि अंतिम फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी चर्चाओं के बाद लिया जाएगा, वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, 'निकाय चुनाव के लिए भाजपा को 60 सीटों की पेशकश पर्याप्त है।'
 
2012 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने 158 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं, वहीं भाजपा ने 69 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 32 पर जीत हासिल की थी। (भाषा)