मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj singh chouhan Reviews flood situation in madhya pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (15:40 IST)

एमपी में शताब्दी का सबसे बड़ा जल प्रलय, बोले शिवराज, मंदसौर-नीमच में आपदा मैन मेड

एमपी में शताब्दी का सबसे बड़ा जल प्रलय, बोले शिवराज, मंदसौर-नीमच में आपदा मैन मेड - Shivraj singh chouhan Reviews flood situation in madhya pradesh
भोपाल । मध्यप्रदेश में आफत की बारिश पर अब सियासी बयानों की बारिश तेज होने लगी है । बारिश से बर्बाद हुए किसानों को मदद दिलाने और बेघर हुए लोगों के पुर्नविस्थापन की मांग को लेकर विपक्षी दल भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है..वहीं कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के भाजपा नेताओं पर केंद्र से मिलने वाली राशि में रोड़ा अटकने का आरोप लगा रहे है। 
 
शताब्दी का सबसे बड़ा जलप्रलय – मध्य प्रदेश में आपदा कुदरत के कहर से नहीं बल्कि मैन मेड है,ये कहना है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। उन्होंने कहा कि मंदसौर और नीमच में शताब्दी के सबसे बड़े जल प्रलय के लिए पूरी तरह सरकार और प्रशासन की लापरवाही जिम्मेदार है। 
इसलिए सरकार को इस पूरे मुद्दे श्वेत पत्र लाने की मांग की। शिवराज ने आरोप लगाया कि समय रहते गांधी सागर बांध से पानी को नहीं निकाला गया जिससे ऐसे हालात पैदा हुए। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। शिवराज ने कहा कि बारिश के महीनों में बांध का जलस्तर कितना भरना होता है यह पहले से तय होता है,लेकिन प्रशासन और सरकार सोती रही और समय पर बांधी से पानी रिलीज नहीं किया गया जिससे ऐसे हालात पैदा हो गए।
उन्होंने सरकार के इस आरोप पर कि केंद्र से कोई सहायता नहीं मिल रही है इस पर कहा कि वह सरकार से पूछना चाह रहे है कि राहर राशि के लिए उन्होंने कितने पत्र केंद्र सरकार को लिखे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार से उनको मदद मांगने है तो फिर आफ कुर्सी पर क्यों बैठे है।  सरकार से सवाल पूछते हुए कहा क वहीं मंदसौर में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर शिवराज ने बाढ़ पीड़ितों के बिजली बिल जला दिए । वहीं मंदसौर के बाद शिवराज अब चंबल इलाके के दौरे पर है। शिवराज ने                                          
 
शिवराज बन रहे रोड़ा - मध्यप्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि से करीब दस हजार करोड़ का नुकसान हुआ लेकिन अब तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है यह कहना है मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का...बाला बच्चन ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह केंद्र से मिलने वाली सहायता में रोड़े अटकाने का काम कर रहे है। 
शिवराज के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर सिंधिया ने कहा कि शिवराज की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। वह केवल किसनों को केवल भ्रमित कर रहे है। इतना ही नहीं बाला बच्चन ने शिवराज के साथ पूरी भाजपा पर मध्य प्रदेश के विकास में बाधक बनने का आरोप लगा दिया। गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्र ने अभी तक कोई भी राशि मध्य प्रदेश को नहीं दी है और केंद्र सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपए मध्य प्रदेश का अब तक रोक हुआ है।