• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivraj Singh Chouhan, chief minister, Acharya Vidyasagar Ji Maharaj
Written By
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (00:28 IST)

शिवराज सिंह चौहान ने की आचार्य विद्यासागर जी की अगवानी

Regional News
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज के भोपाल आगमन पर अगवानी की और उन्हें श्रीफल भेंट किया। 
चौहान ने कहा कि आचार्य श्री के आने से भोपाल पवित्र हो गया है। अहिंसा ही शांति का एकमात्र मार्ग है। आचार्य विद्यासागर जैसे संत वर्तमान समय में सच्ची राह दिखाते हैं। जीवन में आनंद कैसे आए इसका पाठ आचार्य श्री ही पढ़ा सकते हैं। आचार्य श्री ने कहा कि स्व-कल्याण में तो सभी लगे हैं परंतु दूसरों के कल्याण में लगे लोगों से दरिद्रता दूर होती है। आचार्य श्री विद्यासागर जी हबीबगंज जैन मंदिर में चातुर्मास करेंगे। 
 
इस अवसर पर वित्त मंत्री जयंत मलैया, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, ऊर्जा मंत्री पारस जैन, स्वास्थ्य मंत्री  रूस्तम सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री  शरद जैन, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, महापौर आलोक शर्मा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जर्मनी में चलती ट्रेन में शरणार्थी ने किया कुल्हाड़ी से हमला