• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivpal meets with Yogi Aditynath
Written By अवनीश कुमार
Last Updated :लखनऊ , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (14:20 IST)

योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल, लगने लगी सियासी अटकलें

योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल, लगने लगी सियासी अटकलें - Shivpal meets with Yogi Aditynath
लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव के बाद बुधवार को उनके अनुज शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर काफी राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अंदर क्या हुआ इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर किसी के पास नहीं है।
 
मुलाकात के समय शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव भी मौजूद थे। श्री यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, हालांकि सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा। 
 
राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने तक सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब तक तीन बार मुलाकात कर चुकी हैं। दो बार अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव के साथ योगी आदित्यनाथ के पास जा चुकी हैं।

एक के बाद एक समाजवादी पार्टी के घर के लोगों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना कहीं ना कहीं यह पर स्पष्ट कर देता है कि समाजवादी पार्टी के अंदर अभी भी कुछ ठीक नहीं है और अर्पणा यादव और उनके बाद शिवपाल सिंह यादव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाएं कितनी सही है और कितनी गलत। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

गौरतलब है कि वेब दुनिया ने कल ही खबर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वह शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात को लेकर खबर प्रकाशित कर दी थी जिस पर आज पुख्ता मोहर भी इस मुलाकात में लगा दी है।