• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shilpa Shetty, Surendra Shetty Denju,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (20:47 IST)

शिल्पा ने पिता के लिए दिल को छू लेने वाली कविता लिखी

Shilpa Shetty
मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पिता सुरेंद्र देजू शेट्टी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल को छू लेने वाली एक कविता लिखी है। अभिनेत्री के पिता का गत 11 अक्टूबर को यहां के उपनगरीय अंधेरी इलाके में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। शिल्पा ने लिखा कि हमारे नायक जो हर रूप में प्रिय और उदार थे..जीवन के आखिरी समय तक सच्चे और ईमानदार थे..अपने दिल और मन से सच्चे थे..अपने पीछे वे खूबसूरत यादें छोड़ गए..हमारे परिवार की श्रृंखला में एक कड़ी टूट गई..वह हमारे घर से चले गए लेकिन हमारे दिल में बसे हुए हैं। 
उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि‘‘डैडी हमें आपसे प्यार है, आप सबसे अच्छे पिता, पति, दोस्त और रूह थे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।’’ कल मुंबई में सुरेंद्र की अंत्येष्टि की गई। इस दौरान अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे कई फिल्म सितारे मौजूद थे।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रवासी श्रमिकों की कमी से जूझ रहा है जम्मू-कश्मीर