• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shave or i will commit suicide, wife threatens Cleric
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जुलाई 2016 (12:00 IST)

मुसीबत में मौलवी, दाढी रखी तो मर जाएगी बीवी!

मुसीबत में मौलवी, दाढी रखी तो मर जाएगी बीवी! - Shave or i will commit suicide, wife threatens Cleric
कई बार इंसान ऐसे मामले में उलझ जाता है कि यह तय करना मुश्किल होता है कि क्या चुने। ऐसी ही मुसीबत में फंसे हैं मेरठ के एक मौलवी। दरअसल वे अपनी दाढ़ी को लेकर बड़ी मुश्किल मे फंस गए हैं। इस्लाम का सच्चा समर्थक होने का दावा करने वाले इमाम के सामने मुसीबत यह है कि दाढ़ी कटवाना मुस्लिम मान्‍यताओं के खिलाफ लग रहा है और नहीं कटवाने पर पत्‍नी ने आत्‍महत्‍या करने की धमकी दी है।

36 वर्षीय मौलवी अरशद बदरुद्दीन की बेगम ने पेश-ए-इमाम से दो टूक कह दिया है कि वह दाढ़ी बनवा लें, नहीं तो वह आत्महत्या कर लेंगी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी दिन-रात स्मार्टफोन से गैर मर्द से बातचीत करती हैं।
 
इस मुसीबत का हल तलाशने के लिए अरशद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पत्नी की काउंसलिंग कराने को कहा है। दरअसल मौलवी को यह डर भी है कि यदि उनकी पत्नी ने आत्‍महत्‍या जैसा चरम कदम उठा लिया, तो वह फंस सकते हैं।
स्मार्टफोन से शादी की बर्बादी का खतरा... मौलवी को बनाना चाहती है सलमान खान... 
 

डीएम को लिखे शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि मैं एक पेश इमाम हूं, इस्लाम का सच्चा समर्थक हूं। मैंने साल 2001 में पलखुवा की सहाना से निकाह किया था। इसके बाद से ही वह मांग करने लगी कि दाढ़ी बनवा लूं। उसने कहा कि उसे बॉलीवुड के हीरो सलमान खान और शाहरुख खान जैसे क्लीन शेव मर्द पसंद हैं।
 
अरशद ने कहा कि मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, पर वह मानने को तैयार ही नहीं है। हमारे चार बच्चे हैं, फिर भी उनकी इस तरह की मांगें जारी हैं। अरशद का कहना है कि मैंने स्मार्टफोन को लेकर भी कई बार समझाया कि घर में बच्चे हैं।
 
 
मौलवी ने पत्‍नी से कहा कि उसकी इस हरकत का बच्‍चों पर गलत असर पड़ेगा और बाद में उन्हें सुधारना मुश्किल हो जाएगा। पत्र में अरशद ने यह भी कहा है कि कुछ दिन पहले जब मैंने उन्हें डांटा तो वह रोने लगीं और उन्होंने बच्चों को जहर देकर आत्महत्या करने की धमकी दे दी।
 
ईद पर वह अपने और बच्चों के लिए पश्चिमी सभ्यता वाले कपड़े खरीदने की जिद कर रही थी। जब मैंने साथ चलने से मना किया तो उसने फिर आत्महत्या करने की धमकी दी। मगर, इस बार यह धमकी नहीं थी। ईद के अगले ही दिन उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वह पंखे से लटकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही थी, किसी तरह से उसे बचाया गया।
ये भी पढ़ें
#WebViral लड़कियों की मड फाइट