रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shahrukh and Nawajuddin 500 crore ponzi scam
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 29 जून 2017 (15:47 IST)

500 करोड़ के घोटाले में शाहरुख खान और नवाजुद्दीन

500 करोड़ के घोटाले में शाहरुख खान और नवाजुद्दीन - Shahrukh and Nawajuddin 500 crore ponzi scam
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने गाजियाबाद की कंपनी वेबवर्क ट्रेड लिंक्स के पोंजी स्कीम घोटाले की जांच शुरू कर दी है। बिजेनस स्टैंडर्ड के अनुसार घोटाले से जुड़ी शिकायत में सीबीआई ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम शामिल किया है।
 
घोटाले से जुड़ी एफआईआर में कहा गया है कि वेबवर्क ट्रेड लिंक्स के मालिकों अनुराग जैन और संदेश वर्मा ने एड्सबुक मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी बनाई। 10 दिसंबर 2016 को शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी को इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया। एफआईआर में दोनों अभिनेताओं का नाम जोड़ने के पीछे यह कारण है कि इनसे प्रभावित होकर लोगों ने एड्सबुक मार्केटिंग कंपनी में पैसा लगाया। शाहरुख खान और नवाजुद्दीन के खिलाफ सीबीआई ने अपराधिक शिकायत दर्ज नहीं की हैं। अनुराग और संदेश को अपनी वेबसाइट में लाइक के बदले आकर्षक भुगतान करने का लालच देकर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने का आरोप है। 
 
सीबीआई ने अनुराग जैन और संदेश वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के उल्लंघन के लिए नई एफआईआर दर्ज की है। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि जब सीबीआई राज्य पुलिस से केस लेती है तो वही एफआईआर दर्ज कर लेती है। यह बात अलग है कि इस तरह के मामलों में अंतिम रिपोर्ट पूरी तरह अलग होती हैं।   
ये भी पढ़ें
भारत के लिए खतरा है चीन का यह 'शस्त्र'