• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shah Rukh Khan, Azam Khan, American airport
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अगस्त 2016 (19:47 IST)

शाहरुख को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोकने से आजम खान व्यथित

Regional News
रामपुर। अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान को रोक लिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान ने मुसलमानों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की है।
खां ने शुक्रवार शाम यहां कहा कि मोदीजी हमें यहां शांति से जीने नहीं दे रहे हैं और वहां अमेरिका में प्रधानमंत्री के मित्र बराक ओबामा हमें जीने नहीं देंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हम (मुस्लिम) बहुत ज्यादा व्यथित हैं और नहीं जानते कि कहां जाना है। अपनी बात पर जोर देने के लिए सपा नेता ने एक लोकप्रिय हिन्दी फिल्म के गीत की दो पंक्तियां सुनाईं- 'समझेगा कौन यहां, दर्दभरे दिल की जुबां, जाएं तो जाएं कहां...।'
 
गाजियाबाद में भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर किए गए हमले के बारे में सपा नेता ने कहा कि गोलियों के उपयोग को जायज नहीं ठहराया जा सकता चाहे वह सही कारणों से क्यों न हो तथा राज्य में कानून व्यवस्था पटरी पर है और पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ शीघ्रता से कार्रवाई कर रहा है।
 
राज्य के शहरी विकास मंत्री खां ने कहा कि अगर अपराध होते हैं तो तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों को जेल में बंद कर दिया जाता है। राज्य में कानून व्यवस्था सही है। बसपा विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा कि कई राजनीतिज्ञों को अपना बेहतर भविष्य केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा में नजर आता है। (भाषा)