• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sex trade, sex racket, Jalandhar police, sex crimes
Written By
Last Modified: जालंधर , गुरुवार, 19 मई 2016 (22:00 IST)

देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़

Sex trade
जालंधर। जालंधर पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में अड्डे की संचालक महिला भी शामिल है।
शहर के डीविजन नंबर पांच की एसएचओ सुदरविली ने बताया कि पुलिस को शहर के कोट सदीक मोहल्ले में देह व्यापार का अड्डा चलाए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एक पुलिस वाले को ग्राहक के रूप में भेजा गया। जब अड्डा चलाने वाली महिला ने पैसे ले लिए तब पुलिस ने धावा बोलकर मौके से तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में अड्डे की संचालिका पूजा भी शामिल है जो कोट सदीक स्थित अपने आवास में यह रैकेट चला रही थी। हाल ही में जालंधर में एक ही दिन दो सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली भारतीय पुलिस सेवा की इस अधिकारी ने यह भी बताया चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अधीन डीविजन नंबर पांच में मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चुनाव में निराश हुए श्रीसंत, रूपा गांगुली, बाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज