शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. serial blast threat to mumbai police in local train
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2023 (15:58 IST)

मुंबई पुलिस को लोकल ट्रेनों में 'सीरियल ब्लास्ट' की धमकी

मुंबई पुलिस को लोकल ट्रेनों में 'सीरियल ब्लास्ट' की धमकी - serial blast threat to mumbai police in local train
Mumbai local train : मुंबई पुलिस ने रविवार को लोकल ट्रेन में सीरियल बम विस्फोट होने की चेतावनी देने वाले युवक को पकड़ लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने धमकी भरा फोन करने के आरोप में जुहू इलाके से 25 वर्षीय एक युवक को हिरासत में लिया।
 
रविवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक फोन आया था, जिसमें व्यक्ति ने दावा किया कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में बम लगाया गया है और उसमें 'सीरियल बम विस्फोट' होने वाला है। व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी को यह भी बताया कि वह विले पार्ले इलाके से बोल रहा है।
 
धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आई। उन्होंने व्यक्ति के मोबाइल फोन नंबर का पता लगाया और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर व्यक्ति को जुहू इलाके से पकड़ लिया, जहां से उसने कथित तौर पर धमकी भरा फोन किया था।
 
जुहू पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह व्यक्ति बिहार से आया था और पिछले 10 दिनों से मुंबई में था। फोन करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
 
अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि व्यक्ति शराब पीने का आदी है। उन्हें संदेह है कि व्यक्ति ने नशे की हालत में फोन किया था।
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्‍तान में भीषण रेल हादसा, 15 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा घायल