Selfi, Jammu and and Kashmir police, mobile phone Self
Written By
Last Modified: जम्मू ,
सोमवार, 6 जून 2016 (19:25 IST)
सेल्फी लेने के प्रयास में खाई में गिरा युवक
जम्मू। यहां के रियासी जिले में अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक 50 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में युवक को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि रियासी जिले का विनय कुमार रविवार को रियासी जिले में सेहाद बाबा के निकट सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था उसी समय वह एक खाई में जा गिरा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के को मामूली चोटें आईं और स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे बचाया।
अधिकारी ने बताया कि 50 फुट गहरी खाई में गिरने के बाद लड़के का जीवित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। जनवरी में रियासी जिले के एक किले के ऊपर सेल्फी लेने के प्रयास के दौरान 1 युवक की मौत हो गई थी। (भाषा)