शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Baroda Bank
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (18:49 IST)

गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली, UP के बरेली का मामला

बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने ग्राहक को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल | Baroda Bank
बरेली (यूपी)। 'बैंक ऑफ बड़ौदा' की बरेली जंक्शन शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक ग्राहक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रवीन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे ग्राहक राजेश कुमार बैंक पहुंचा था और बैंक शाखा परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी केशव प्रसाद मिश्रा से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई।

 
उन्होंने बताया कि विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि मिश्रा ने कुमार को गोली मार दी जिससे कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। कुमार को तत्काल बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता भुसाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही घटना के बारे में कुछ पता चल सकेगा। बैंक में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (बरेली परिक्षेत्र) रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी राहत, आधार को PAN से जोड़ने की तारीख सरकार ने बढ़ाई