मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Secondary Education Council Uttar Pradesh, Examination
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (16:32 IST)

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू : 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू : 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान - Secondary Education Council Uttar Pradesh, Examination
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। प्रदेश में 8500 केन्द्रों पर 66 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। यह पिछले साल के मुकाबले 11 लाख ज्यादा है।


उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज बताया कि इस बार यूपी बोर्ड के इम्तिहान में करीब 66 लाख 37 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा बोर्ड है। पिछले साल 55 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

गत वर्ष 11 हजार 415 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, वहीं इस बार इनकी संख्या घटकर 8549 हो गई है। शर्मा ने कहा कि इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और बिजली जाने की स्थिति में प्रकाश व्यवस्था के लिए जनरेटर का इंतजाम भी किया गया है।

उन्होंने कहा, पूर्व में परीक्षाएं करीब ढाई महीने चलती थीं। इस बार बोर्ड परीक्षाएं एक महीना और पांच दिन ही चलेगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं होली से पहले सम्पन्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सूबे के सभी सरकारी स्कूलों और 16 राज्य विश्वविद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

उनका लक्ष्य है कि सहायता प्राप्त स्कूलों को भी इस दायरे में लाया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से बोर्ड के पाठ्यक्रम को एनसीईआरटी पर आधारित बनाया जाएगा। यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम का 70 प्रतिशत हिस्सा एनसीईआरटी का होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका के पूर्व जिम्नास्ट चिकित्सक को 40 से 125 साल की सजा