राजस्थान के बाड़मेर में झुलसाती गर्मी, पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
Heat in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान के अनेक हिस्सों में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है और मंगलवार को बाड़मेर (Barmer) 43 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार अधिकतम तापमान जैसलमेर और जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फलोदी (जोधपुर) और डूंगरपुर में यह 41.8, टोंक में 41.7, सिरोही और करौली में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस से नीचे रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta