मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. School children in Rajasthan set a world record by singing patriotic songs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (20:22 IST)

राजस्‍थान में स्‍कूली बच्‍चों ने देशभक्ति तराने गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, राज्यभर में 1 करोड़ छात्र हुए शामिल

राजस्‍थान में स्‍कूली बच्‍चों ने देशभक्ति तराने गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, राज्यभर में 1 करोड़ छात्र हुए शामिल - School children in Rajasthan set a world record by singing patriotic songs
जयपुर। राजस्थान में सभी छोटे-बड़े स्‍कूली मैदान व स्टेडियम शुक्रवार सुबह एकसाथ देशभक्ति तरानों से गूंज उठे। अवसर था 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान के तहत देशभक्ति के गीत गाकर 'विश्व रिकॉर्ड' बनाने का। अधिकारियों का कहना है कि राज्‍यभर में लगभग 1 करोड़ स्‍कूली बच्‍चों ने एक साथ देशभक्ति तराने गाकर यह रिकॉर्ड बनाया।

प्रांतीय राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि लंदन के प्रतिष्ठित संस्थान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 1 करोड़ छात्रों द्वारा गाए गए गीतों को सुना और राज्य सरकार को एक प्रमाण पत्र दिया। मैं इस प्रमाण पत्र की भावना इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समर्पित करता हूं।

सुबह 10.15 बजे देशभक्ति तरानों की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने 'सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍तान हमारा', 'आओ बच्‍चों तुम्‍हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्‍तान की', 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' व 'हम होंगे कामयाब एक दिन' जैसे तराने गाए।

गहलोत ने कहा कि देशभक्ति के गीत संविधान, भाईचारे और बलिदान की मूल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। नई पीढ़ी को मूल्यों को अंगीकृत करना चाहिए, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। राज्य सरकार चाहती है कि राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़े और समाज के सभी वर्ग शांति और भाईचारे के साथ रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि जहां शांति और भाईचारा होता है, वहीं विकास होता है। जिस परिवार, गांव, राज्य या देश में झगड़ा होता है, जहां शांति नहीं होती उसका विकास रुक जाता है।

एक अधिकारी ने बताया कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस प्रयास का लक्ष्‍य एक साथ 1 करोड़ बच्चों की राष्ट्रभक्ति गीतों में भागीदारी करवाना था। स्‍कूली विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से राज्य के समस्त राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयों में 12 अगस्त को सुबह 10.15 बजे एक ही समय एकसाथ देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन करवाया गया।

राज्य स्तर पर कार्यक्रम जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम जि‍ला मुख्‍यालयों पर हुए जहां संबंधित जिला प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक स्तरीय प्रशासन द्वारा सबसे बड़े स्टेडियम, सबसे बड़े विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित करवाया गया तथा विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में हुआ।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद के विवादित बोल, तिरंगे की जगह लगाओ भगवा ध्वज