मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sasikala Natarajan will be AIADMK General Secretary
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (12:32 IST)

जयललिता की पार्टी की कमान संभालेंगी चिनम्मा

Sasikala Natarajan
चेन्नई। जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन पार्टी की महासचिव होंगी। शशिकला को चिनम्मा के नाम भी जाना जाता है। 
 
पार्टी प्रवक्ता ने गुरुवार को इसको लेकर घोषणा की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कहा जा रहा था कि प्रतीकात्मक रूप से स्वर्गीय जयललिता को ही पार्टी का महासचिव रहने दिया जाएगा, जबकि शशिकला अतिरिक्त महासचिव का पद संभालेंगी, लेकिन तमाम अटकलों पर विराम देते हुए पार्टी ने शशिकला को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंप दी। 
 
ज्ञात रहे कि शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता की करीबी तो थीं, लेकिन बाद में जयललिता ने उन्हें खुद से अलग कर दिया था। शशिकला पर आरोप था कि वे जयललिता को धीरे-धीरे जहर देकर मारना चाहती हैं। 
ये भी पढ़ें
स्कूल टीचर अब स्कूल में ला सकेंगे बंदूक