गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sanjay Dutt performs shraadh for parents in Varanasi
Written By
Last Modified: वाराणसी , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (08:06 IST)

काशी में संजय दत्त ने किया माता-पिता का पिंडदान

Sanjay Dutt
वाराणसी। फिल्म स्टार संजय दत्त ने काशी में अपने पिता सुनील दत्त और माँ नर्गिस का श्राद्ध कर उनकी अंतिम इच्छा पूरी की। संजय अपनी फिल्म भूमि के प्रचार के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंचे।
 
संजय दत्त चार्टर्ड प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे रानीघाट पहुंचे, जहां पर श्राद्ध के लिए पहले से तैयारी की गई थी। कर्मकांड का कार्य आचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा के साथ ही आठ ब्राह्मणों ने पूरा कराया।
 
संजय ने पत्रकारों को बताया की उनके पिता सुनील दत्त की यह आखिरी इच्छा थी कि उनका पिंडदान काशी में हो जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अपने डूबते करियर को बचाने के लिए शाहरुख खान करेंगे धूम 4!