रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sandeep Singh's refusal to give consent for polygraphy test
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मई 2023 (11:23 IST)

यौन उत्पीड़न मामले में संदीप सिंह का पॉलीग्राफी परीक्षण की सहमति से इंकार

यौन उत्पीड़न मामले में संदीप सिंह का पॉलीग्राफी परीक्षण की सहमति से इंकार - Sandeep Singh's refusal to give consent for polygraphy test
चंडीगढ़। हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने उनके खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के एक मामले में पॉलीग्राफी परीक्षण (Polygraphy Testing) के लिए अपनी सहमति देने से शुक्रवार को यह कहते हुए इंकार कर दिया कि इसकी कोई प्रमाणिक अहमियत नहीं है। उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में यहां एक अदालत में अपना जवाब सौंपा। पुलिस ने यह परीक्षण कराए जाने के लिए उनकी सहमति मांगी थी।
 
मंत्री ने अपने जवाब में अदालत से अनुरोध किया कि पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए विशेष जांच दल द्वारा दायर अर्जी को न्याय के हित में खारिज किया जाए। सिंह के वकील ने बताया कि अदालत ने याचिका खारिज कर दी लेकिन आदेश के विवरण की प्रतीक्षा है। मंत्री ने एक महिला एथलीट कोच द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप को झूठा और निराधार बताया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक: सुनक ने बताया इसे 'राष्ट्रीय गौरव का क्षण'