शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sandeep Kothari murder case
Written By
Last Modified: बालाघाट , शनिवार, 11 जुलाई 2015 (21:52 IST)

पत्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा

पत्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा - Sandeep Kothari murder case
बालाघाट। पत्रकार संदीप कोठारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर नया खुलासा हुआ है कि उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या की गई थी। उसकी हत्या के बाद उसके शव को जलाया नहीं गया था।
 
वर्धा सेन्ट्रल अस्पताल से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार संदीप की मौत जलने के कारण हुई है। मृतक के फेफड़े में कार्बन पाया गया जो कि जलाए जाने के दौरान सांसे चलने पर ही संभव है।
 
रिपोर्ट में संदीप की मौत की दो कारण उल्लेखित हैं, इसमें पहला आंशिक रूप से दम घुटना और दूसरा 90 फीसद जलने के कारण मौत होना बताया गया है।
 
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के अनुसार विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। वर्धा से यह रिपोर्ट प्राप्त होने में कुछ विलम्ब हुआ है और इसमें अभी भी कुछ भ्रम है, जिसकी पुष्टि की जाएगी। नए तथ्यों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
 
गत 19 जून को कोठारी का राकेश नर्सवानी और उसके साथियों ने अपहरण किया गया था तथा बाद में कोठारी का शव जली हुई अवस्था में महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सिंधी के पास रेल पटरियों पर मिला था।
 
पुलिस को संदेह है कि पत्रकार कोठारी की हत्या इसलिये की गई क्योंकि वह नर्सवानी और उसके साथियों के अवैध खनन और अन्य अवैध गतिविधियों के बारे में अक्सर लिखता रहता था।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नर्सवानी की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (भाषा)