गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Saints critises Politics on hanuman
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Modified: मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (20:19 IST)

संत समुदाय ने कहा, हनुमान पर राजनीति निंदनीय

संत समुदाय ने कहा, हनुमान पर राजनीति निंदनीय - Saints critises Politics on hanuman
हनुमानजी को दलित बताए जाने और उन्हें राजनीति में घसीटने की अयोध्या के संतों की ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि हनुमान के नाम पर राजनीति पूरी तरह निंदनीय है। 
 
राम जन्मभूमि अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का कहना है की हनुमान जी साक्षात शंकर जी के अवतार हैं और परम भक्त हैं। वे दलित नहीं देवता हैं। देवता के रूप में उनके भक्त उन्हें हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें दलित या वनवासी कहना गलत है। चुनाव का प्रचार चाहे जिस रूप में करे, लेकिन ऐसी भाषा न बोलें देवताओ को लेकर, जिससे भक्तों को ठेस पहुंचे। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। 
 
अयोध्या के बड़े हनुमान जनकी घाट मंदिर के अधिकारी छवि राम ने कहा की हमारे जो भी आराध्य देवी देवता है, उनके नाम अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना गलत है। 
 
अयोध्या के जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत व रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण का मानना है कि राजनीति के लिए किसी को कुछ भी बोल देना शास्त्र सम्मत नही है। हनुमानजी श्रीरामजी सबके आराध्य हैं। इस मानसिकता में हनुमानजी को आंकना दुखद है। 
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की चुनावी सभा में भाजपा के स्टार प्रचारक के और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक चुनावी सभा में हनुमान जी को वनवासी और दलित कह दिया था। इसके बाद में तो हनुमान को लेकर बयानों की छड़ी लग गई थी। 
ये भी पढ़ें
कम उम्र में ही क्यों युवा हो रही हैं लड़कियां, जानिए कारण