• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rumor of reduction in recruitment in railway
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (07:46 IST)

निजीकरण के चलते रेलवे में भर्तियों में कमी की अफवाह, नाराज छात्रों ने कई जगह रोकी ट्रेन

निजीकरण के चलते रेलवे में भर्तियों में कमी की अफवाह, नाराज छात्रों ने कई जगह रोकी ट्रेन - Rumor of reduction in recruitment in railway
हाजीपुर। सोशल मीडिया पर रेलवे के निजीकरण के कारण भर्तियों में कथित कमी का पोस्ट वायरल होने के बाद बिहार में परीक्षार्थियों कई जगहों पर शुक्रवार को रेल परिचालन बाधित किया।
 
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे का निजीकरण एवं इस कारण भर्तियों में कमी की अफवाह के चलते शुक्रवार को पूर्व-मध्य रेल क्षेत्राधिकार में कई स्थानों पर परीक्षार्थियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक भ्रामक पोस्ट वायरल हो रहा था कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप रेलवे द्वारा जारी की गई रिक्तियों में भी कमी की जा रही है, जो सरासर गलत है।
 
राजेश ने कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गत दिनों बयान जारी कर रेलवे के निजीकरण के किसी प्रस्ताव का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इसलिए पूर्व-मध्य रेल छात्रों-परीक्षार्थियों से अपील करता है कि इस प्रकार की किसी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल रेलवे भर्ती बोर्ड के वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में अब 10वीं तक कक्षा में 'फेल नहीं करने' की नीति खत्म