सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rocket launcher attack on police station again in Punjab
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (09:29 IST)

पंजाब में फिर हुआ पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, बिल्डिंग के शीशे टूटे

पंजाब में फिर हुआ पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, बिल्डिंग के शीशे टूटे - Rocket launcher attack on police station again in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंका गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने सीमावर्ती जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित सरहाली पुलिस थाने पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक प्रक्षेपास्त्र दागा। सूत्रों के मुताबिक प्रक्षेपास्त्र के टकराने से थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया।

स्थिति का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट द्वारा संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अवैध संबंधों के चलते पिता ने कर दी अपने बेटे की नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार