ऋषिकेश : विदेशी कलाकारों ने गाया ओम जय जगदीश हरे और ओम नम: शिवाय
उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में विदेशी कलाकारों मां गंगा की अर्चना करके सबका मन मोह रखा है। परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की धूम मची हुई है। इसमें 90 देशों से 1500 योगाचार्य और विभिन्न कलाकारों ने समा बांध रखा है।
परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर आरती के समय इजराइल और यमन से आए कलाकारों ने ओम जय जगदीश हरे और ओम नमः शिवाय को हिब्रु भाषा में गाकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
गंगा तट पर ऊर्जा, उमंग और उत्साह के योग के साथ वहां मौजूद सभी लोग हिब्रु संगीत की धारा में डूब गये।आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सानिध्य में विदेशी इजराइल कलाकार गिल रान सामा, ओपीर इवोडेम, यमन से आयें ओफिर विप्लिच, तजाबरी यायर, अमीर बार डेविड, इताई एलियासी के संगीत पर साधक मंत्रमुग्ध होकर थिरकने को मजबूर हो गए।