शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rishikesh Parmarth Niketan Artists
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : रविवार, 12 मार्च 2023 (23:02 IST)

ऋषिकेश : विदेशी कलाकारों ने गाया ओम जय जगदीश हरे और ओम नम: शिवाय

ऋषिकेश : विदेशी कलाकारों ने गाया ओम जय जगदीश हरे और ओम नम: शिवाय - Rishikesh Parmarth Niketan Artists
उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में विदेशी कलाकारों मां गंगा की अर्चना करके सबका मन मोह रखा है। परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की धूम मची हुई है। इसमें 90 देशों से 1500 योगाचार्य और विभिन्न कलाकारों ने समा बांध रखा है।

परमार्थ निकेतन में गंगा तट पर आरती के समय इजराइल और यमन से आए कलाकारों ने ओम जय जगदीश हरे और ओम नमः शिवाय को हिब्रु भाषा में गाकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। 
गंगा तट पर ऊर्जा, उमंग और उत्साह के योग के साथ वहां मौजूद सभी लोग हिब्रु संगीत की धारा में डूब गये।आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सानिध्य में विदेशी इजराइल कलाकार गिल रान सामा, ओपीर इवोडेम, यमन से आयें ओफिर विप्लिच, तजाबरी यायर, अमीर बार डेविड, इताई एलियासी के संगीत पर साधक मंत्रमुग्ध होकर थिरकने को मजबूर हो गए।
ये भी पढ़ें
इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल पर NIA का एक्शन, MP और महाराष्ट्र के 5 ठिकानों पर मारे छापे