शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. resignation of MLA dharmendra singh waghela
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:00 IST)

MLA धर्मेंद्र सिंह वाघेला का इस्तीफा, भाजपा में लौटेंगे

MLA धर्मेंद्र सिंह वाघेला का इस्तीफा, भाजपा में लौटेंगे - resignation of MLA dharmendra singh waghela
Gujarat news in hindi : निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने गुरुवार गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ भाजपा में लौटेंगे। वाघेला दो महीने में राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तीसरे विधायक हैं।

वाघेला ने गुरुवार सुबह गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने यह कदम लोकसभा चुनाव से पहले उठाया है जो अप्रैल में हो सकते हैं।
 
वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से विधायक वाघेला ने दावा किया है कि उनके इस्तीफे का मकसद देश में राम राज्य स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों को मजबूत करना है। वाघेला 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने वाले तीन निर्दलीय विधायकों में से एक हैं।
 
धर्मेंद्र सिंह चुनाव से पहले तक भाजपा में थे। टिकट नहीं मिलने पर उन्हें पार्टी से बगावत कर दी और निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा। उन्होंने भाजपा के अश्विन पटेल को 14 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।
 
इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वाघेला ने कहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे और सत्तारूढ़ पार्टी ने उनसे कोई पद या फिर से टिकट देने का वादा नहीं किया है।
 
उन्होंने दावा किया कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है। मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं देश में राम राज्य स्थापित करने के प्रयास में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के हाथों को मजबूत करना चाहता हूं।