• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Request to government to change name of a place in Kerala
Last Modified: कोल्लम (केरल) , शनिवार, 24 मई 2025 (21:35 IST)

केरल में एक जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू, सरकार से बदलने का अनुरोध

Kerala
Kerala News : भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शासित एक पंचायत ने गांव में एक स्थान का दशकों पुराना नाम बदलने का सरकार से अनुरोध करने का फैसला किया है। कोल्लम जिले की कुन्नाथूर गांव की पंचायत ने हाल ही में एक बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वार्ड सदस्य के औपचारिक अनुरोध के बाद सर्वसम्मति से ‘पाकिस्तान मुक्कू’ का नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर सहमति व्यक्त की। इस इलाके में कई मुस्लिम परिवार रहते हैं और एक मस्जिद भी है।
 
सरपंच वलसाला कुमारी के. के अनुसार, पंचायत के पास स्थानों का नाम बदलने का अधिकार नहीं है और इसलिए उन्होंने सरकार से अनुरोध करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, पंचायत को इस बारे में एक पत्र मिला और इसलिए समिति ने इस मामले पर चर्चा की। चर्चा के दौरान किसी ने भी अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इसलिए हमने राय दर्ज करने और (प्रस्ताव) सरकार को सौंपने का फैसला किया।
चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने गांव स्थित 'जंक्शन' का नाम बदलकर ‘इवरकला’ रखने का सुझाव दिया। सरपंच ने कहा कि इस स्थान को कई दशकों से ‘पाकिस्तान मुक्कू’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन पंचायत के रिकॉर्ड में इस विशेष नाम का कोई उल्लेख नहीं है। हालांकि स्थानीय लोगों के बीच इस स्थान का नाम पाकिस्तान मुक्कू है।
उन्होंने कहा कि इस इलाके में कई मुस्लिम परिवार रहते हैं और एक मस्जिद भी है। सरपंच ने कहा, अंतिम निर्णय सरकार को लेना है। पंचायती राज नियमों के तहत किसी भी स्थान का नाम बदलने का कोई प्रावधान नहीं है। कोल्लम जिले की कुन्नाथूर पंचायत और पथानामथिट्टा जिले की कदंबनाड पंचायत की सीमा के पास मन्नाडी मार्ग के अंत में एक छोटे से भूभाग को ‘पाकिस्तान मुक्कू’ के नाम से जाना जाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार