तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार
Jitan Ram Manjhi's sarcasm on Tej Pratap : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक लड़की को अपनी प्रेमिका बताते हुए फोटो शेयर की, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। इस बीच तेजप्रताप के नए रिश्ते को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया है। मांझी ने कहा, तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थे तो फिर किसी लड़की की ज़िंदगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? उल्लेखनीय है कि शनिवार को तेज प्रताप ने फेसबुक पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की थी, लेकिन बाद में उसे हटा दिया। हालांकि तब तक लोगों ने तेजप्रताप और उनकी प्रेमिका की तस्वीर वायरल कर दी।
खबरों के अनुसार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक लड़की को अपनी प्रेमिका बताते हुए फोटो शेयर की, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। इस बीच तेजप्रताप के नए रिश्ते को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया है।
मांझी ने कहा, तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थे तो फिर किसी लड़की की ज़िंदगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा है, दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तेज प्रताप ने फेसबुक पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की थी, लेकिन बाद में उसे हटा दिया। हालांकि तब तक लोगों ने तेजप्रताप और उनकी प्रेमिका की तस्वीर वायरल कर दी। तेज प्रताप ने उस लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए लिखा था, मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। Edited By : Chetan Gour