• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Jitan Ram Manjhi won from Gaya by more than 1 lakh votes
Last Updated : मंगलवार, 4 जून 2024 (19:00 IST)

Bihar: गया से जीतनराम मांझी 1 लाख से ज्यादा मतों से जीते, RJD उम्मीदवार को हराया

Bihar: गया से जीतनराम मांझी 1 लाख से ज्यादा मतों से जीते, RJD उम्मीदवार को हराया - Jitan Ram Manjhi won from Gaya by more than 1 lakh votes
Lok Sabha Election Result 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रमुख जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर गया लोकसभा सीट (Lok Sabha) जीत ली। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध गया के नतीजे के अनुसार मांझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को 1,01,812 से अधिक मतों के अंतर से हराया है।

 
राजग गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक मांझी को जहां 4,94,960 वोट मिले, वहीं सर्वजीत को 3,93,148 मत हासिल हुए। मांझी 2019 में जनता दल (यू) के उम्मीदवार से 1.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे। मांझी वर्तमान में इमामगंज सीट से विधायक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Election Results 2024 : झालावाड़ में 5वीं बार जीते दुष्यंत सिंह, कांग्रेस और बसपा उम्‍मीदवारों को दी शिकस्‍त