मुंबई में राहत, 21000 से 6000 के करीब आया Corona का दैनिक आंकड़ा
मुंबई। मुंबई में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 5,956 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 1,939 कम रही। शहर में अब तक संक्रमण के 10,05,818 मामले सामने आ चुके हैं।
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत के साथ ही शहर में इस घातक वायरस से अब तक 16,469 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में इससे पहले 29 जुलाई 2021 को एक दिन में कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हुई थी।
बुलेटिन के मुताबिक, मुबंई में संक्रमण दर 12.51 फीसदी दर्ज की गई। शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 47,574 नमूनों की जांच की गई जोकि पिछले दिन की तुलना में करीब 10,000 कम रहे। उल्लेखनीय है कि तीसरी लहर के बाद मुंबई में एक दिन में 21000 के करीब संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में भी घटे : दूसरी ओर, पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के 31 हजार 111 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 10 हजार 216 कम हैं। इसके साथ ही राज्य में 24 मरीजों की मौत हुई है। ओमीक्रोन स्वरूप के 122 नए मामले भी पाए गए।