भाई की मौत के सदमे में बहन जलती चिता में कूदी, मौत
जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सतीरामपुर गांव में एक 28 वर्षीय महिला ने भाई की मौत के सदमे में भाई की ही जलती चिता में कूदने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो-तीन साल से तीन बच्चों की विमंदित मां दुर्गा (28) अपने भाई वेलाराम मनात के साथ रह रही थी। वेलाराम गत गुरुवार को एक सड़क हादसे में घायल को गया था, जिसकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। कल उसका अंतिम संस्कार किया गया।
उन्होंने बताया कि सड़क हादसे के बाद से ही वेलाराम की विमंदित बहन दुर्गा अवसाद में थी। जैसे ही ग्रामीण वेलाराम का अंतिम संस्कार करके वापस लौटे, दुर्गा श्मशान गई और भाई की जलती चिता पर छलांग लगा दी।
कुछ समय बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने देखकर परिजनों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि जब तक परिजन वहां पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों द्वारा उसके मरने की पुष्टि होने के बाद उसके आधे जले शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। (भाषा)