भाजपा नेताओं को धमका रहा था, पुलिस उपनिरीक्षक का बेटा गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। यहां के पुलिस उपनिरीक्षक के बेटे को कथित तौर पर स्थानीय मस्जिद के मौलवी की नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाने और भाजपा नेताओं को धमकीभरे संदेश पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सर्कल अधिकारी निशंक शर्मा ने बताया कि मौलवी मौलाना शौकीन की शिकायत के आधार पर कम्प्यूटर सेंटर के मालिक अजय कुमार को शुक्रवार को उसके शामली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मौलवी के हवाले से अजय कुमार ने कथित तौर पर भाजपा सांसद हुकुम सिंह, भाजपा विधायक सुरेश राणा, बजरंग दल के नेता विवेक प्रेमी पर धमकीभरी टिप्पणियां की थी।
सर्कल अधिकारी ने कहा कि संदेशों और टिप्पणियों में स्थानीय हिन्दू कार्यकर्ताओं के नामों का भी जिक्र था। (भाषा)