• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional news in Mumbai, car accident
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (16:15 IST)

मुंबई में पेड़ से टकराई कार, 5 की मौत

Regional news in Mumbai
मुंबई। विले पार्ले इलाके के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर गुरुवार तड़के एक कार के पेड़ से टकराने पर एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर हुई जब एक तेज रफ्तार होन्डा सिटी कार के चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया और जिससे वह विले पार्ले के शास्त्री नगर इलाके में सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।
 
उन्होंने कहा हमने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मारे गए सभी लोग दोस्त थे और उन्होंने ड्राइव पर जाने की योजना बनाई थी। चालक जुनैद सोनी ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिस कारण ही यह दुर्घटना हुई।
 
पंचनामा की प्रक्रिया जारी है जिसके बाद ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी की चालक शराब के नशे में था या नहीं।
 
अधिकारी ने कहा कि मारे गए पांच लोगों में से चार की पहचान मुजम्मिल मखुनजा, मुजम्मिल मुख्तार कनोसिया (22), राशिदा युसुफ शेख (25) और जुनैद शेख सोनी (22) के तौर पर हुई है। सभी ठाणे जिले के मीरा रोड के निवासी थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साक्षी को ढाई करोड़ रुपए और नौकरी देगी हरियाणा सरकार