शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News in Gujrat, Gujarat, murder of journalist
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2016 (18:53 IST)

गुजरात में पत्रकार हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

Regional News in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक समाचार पत्र के कार्यालय में एक पत्रकार की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि धन के विवाद के चलते यह अपराध किया गया।

राजकोट से प्रकाशित होने वाले गुजराती दैनिक 'जय हिन्द सांझ समाचार' के ब्यूरो चीफ 53 वर्षीय किशोर दवे की सोमवार रात जूनागढ़ के वंजारी चौक इलाके में स्थित अखबार के कार्यालय में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी। जूनागढ़ बी डिवीजन के पुलिस इंस्पेक्टर एमएम मकवाना ने बताया कि इस मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि दवे आरोपियों के साथ ट्रांसपोर्ट के कारोबार में पिछले करीब 5 साल से पार्टनर थे। धन के भुगतान को लेकर हुए विवाद के चलते उनकी हत्या हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान फिरोज कसामभाई हाला, संजय राम राठौड़ तथा आरिफ आलम सैयद के तौर पर हुई है।
 
 
मकवाना ने बताया कि उन्होंने मिनी बस खरीदी थी और भुगतान दवे को करना था, जो न कर पाने पर उनकी हत्या की गई। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस, स्थानीय अपराध शाखा और विशेष अभियान समूह के अलग-अलग दल बनाए गए। इन दलों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी मदद ली जिसमें हत्यारे मोटरसाइकल पर बैठकर दवे के कार्यालय आते नजर आ रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा के प्रदर्शन से थमी लखनऊ की रफ्तार