गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, Assam, cancer, 90 thousand cancer patients
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (20:29 IST)

असम में 90,000 कैंसर के मरीजों का पता चला

Regional News
गुवाहाटी। असम सरकार ने आज कहा कि राज्य में पिछले पांच साल में 90,000 से ज्यादा कैंसर मरीजों की पहचान हुई। कांग्रेस विधायक अजंता निओग द्वारा उठाए गए एक मुद्दे पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि बी बरूआ कैंसर इंस्ट्टियूट में ही पिछले पांच साल के दौरान 86,405 कैंसर मरीजों का पंजीकरण हुआ।
उन्होंने कहा, ‘इसलिए, हम कह सकते हैं कि पिछले पांच साल में असम में 90,000 नए  कैंसर मरीजों की पहचान हुयी। अगर हम मानें कि कुछ लोगों का इलाज हुआ और कुछ लोगों की मौत हो गयी तो हम कह सकते हैं कि करीब 60,000 कैंसर मरीज अब भी हैं। शर्मा ने कहा कि असम में वर्तमान में तीन लीनियर एक्सीलेरेटर (एलआईएनएसी) और दो कोबाल्ट थरेपी मशीनें है।
 
उन्होंने कहा, ‘मरीजों की इतनी संख्या की तुलना में यह बहुत कम है। इसलिए हमने गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंतर्गत दूसरे कैंसर अस्पताल खोलने का फैसला किया है।’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कंदील के परिजन हत्यारों को माफ नहीं कर सकते