फर्जी आधार कार्ड पर हासिल किए क्रेडिट कार्ड, लगाया 3 करोड़ का चूना
नोएडा (उप्र)। फर्जी आधार कार्डों का इस्तेमाल करके हासिल किए गए क्रेडिट कार्डों के जरिए ऑनलाइन और स्टोर खरीदारी में तीन करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के लिए रविवार को यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के पास से अमेरिकन एक्सप्रेस के पांच क्रेडिट कार्ड समेत विभिन्न बैंकों के 29 क्रेडिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के छह एटीएम कार्ड, 10 फर्जी आधार कार्ड और सात पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से एक कार और 20 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक (नोएडा शहर) सुधा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान संदीप कुमार और संदीप बेनीवाल के रूप में हुई है और ये दोनों बीटेक स्नातक हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इनके खिलाफ सेक्टर-20 पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी) और संबंधित अपराधों के तहत आरोप लगाए गए है।