गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Re-polling announced at over 600 booths after violence mars panchayat elections
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जुलाई 2023 (08:34 IST)

Bengal Panchayat Elections 2023 : बंगाल में सोमवार को फिर से होगा पंचायत चुनाव के लिए मतदान, हिंसा के बाद EC का फैसला

West Bengal Panchayat elections
कोलकाता।  Bengal Panchayat Elections 2023 : पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए जिन बूथ पर मतदान अमान्य घोषित किया गया था, वहां 10 जुलाई को फिर से मतदान कराने की घोषणा की है। करीब 600 बूथों पर फिर से मतदान होगा।
 
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम बैठक करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने कई जगहों पर मतों के साथ छेड़छाड़ और हिंसा के कारण चुनाव प्रभावित होने की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह आदेश पारित किया।
जिन जिलों में फिर से मतदान कराने की घोषणा की गई है, उनमें सबसे ज्यादा 175 बूथ मुर्शिदाबाद जिले के हैं, जबकि मालदा में 112 बूथ पर फिर से मतदान होगा।
 
हिंसा से प्रभावित नदिया जिले में 89 बूथ, पर जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में क्रमश: 46 और 36 बूथ पर फिर से मतदान होगा। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, महाकाल लोक घोटाला, सतपुड़ा अग्निकांड और आदिवासी के मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस