Last Modified: लखीमपुर खीरी ,
शुक्रवार, 10 जून 2016 (13:21 IST)
सैर के लिए निकली थी, कार में खींचकर किया बलात्कार
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के गोला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को अगवा करके कथित रूप से उसे हवस का शिकार बनाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत आठ जून को करीब 16 वर्षीय एक लड़की सुबह की सैर के लिए निकली थी। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और सुनसान जगह ले जाकर उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि लड़की की तलाश में निकले उसके परिजनों ने उसे अपने फार्म हाउस से कुछ दूरी पर बदहवास हालत में पाया। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)