शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajeev Shukla
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (15:52 IST)

राजीव शुक्‍ला ने NMP योजना को लेकर मोदी सरकार पर किया करारा प्रहार

राजीव शुक्‍ला ने मोदी सरकार पर किया करारा प्रहार | Rajeev Shukla
जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्‍ला ने केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जनता के पैसे से बनी संपत्तियों को कौड़ियों के दाम बेच रही है।

 
शुक्ला ने यहां हवाई अड्डे पर कहा कि बीते 70 साल में तमाम केंद्र सरकारों ने जनता के पैसे से जो संपत्तियां बनाई थीं, उन्हें यह भाजपा सरकार... मोदी सरकार किस तरह से कौड़ियों के दाम बेच रही है जबकि इन्हें बेचने का कोई अधिकार नहीं है।

 
उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम संस्थान व सार्वजनिक उपक्रम हैं जिनका काम सिर्फ सरकारें ही कर सकती हैं, क्योंकि अगर वे निजी हाथों में चली गईं तो जनता का गहरा नुकसान हो जाएगा। इससे पहले जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने शुक्ला का स्वागत किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ये बुजुर्ग महिला 30 साल से 1 रुपए में बेच रही हैं इडली