रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajinikanth, Supreme Court,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (15:28 IST)

रजनीकांत की पत्नी को मिला नोटिस

Rajinikanth
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एक फिल्म के प्रसारण अधिकारों के मामले में दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता से शुक्रवार को जवाब तलब किया। शीर्ष अदालत ने एडी ब्यूरो कंपनी की एक याचिका पर लता रजनीकांत को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। न्यायालय ने जवाब के लिए उन्हें चार सप्ताह का समय दिया है।
याचिकाकर्ता का आरोप है कि लता रजनीकांत ने कोचादइयां फिल्म के प्रसारण अधिकार के मामले में फर्जी प्रमाण-पत्र लगाया था, इसलिए इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। 
 
याचिका में यह भी कहा गया है कि लता ने 10 करोड़ रुपए ले लिए और फिल्म का प्रसारण अधिकार किसी दूसरी कंपनी को बेच दिया। कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा संबंधित याचिका खारिज होने के बाद कंपनी ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?