शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajdhani Express, Train, Rail
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2017 (16:52 IST)

पटरी हुई फ्रेक्चर, राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें हुईं लेट !

Rajdhani Express
कानपुर। सर्दी के जाने के बाद भी पटरियों में फ्रेक्चर होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को कानपुर दिल्ली रेल मार्ग के इटावा में पटरी टूटने का मामला सामने आया। इसके बाद आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन ठप करते हुए पटरी की मरम्मत का कार्य में रेलवे कर्मचारी जुट गए।
जानकारी के मुताबिक सर्दी के मौसम में ज्यादातर पटरियों में फ्रेक्चर होने के मामले देखे जाते हैं, लेकिन हाल के दिनों में लगातार बढ़ते तापमान के बावजूद पटरी टूटने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार तड़के ऐसा ही मामला हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर इटावा के पास देखने को मिला। 
 
इटावा स्टेशन से पूर्व इकदिल-भरथना स्टेशन के बीच एक बार फिर रेल पटरी टूट गई। पटरी टूटने की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य में जुट गए। इस बीच शताब्दी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेनों को रोक दिया गया। 
 
करीब दो घंटे तक युद्ध स्तर पर चले मरम्मत कार्य के बाद पटरी जोड़ते हुए रेल मार्ग पर गाड़ियों का संचालन बहाल किया जा सका। इस बीच शताब्दी एक्सप्रेस के साथ-साथ लिच्छिवी एक्सप्रेस ट्रेनों घंटों लेट हुईं। बताते चलें कि दो दिन पहले भी इटावा स्टेशन के पास रेल पटरी टूटी थी। हालांकि उसे जल्द ही ठीक कर लिया गया था।