• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan government car driver intimate scene with woman
Written By

सरकार की कार में हो रहा था गंदा काम (वीडियो)

rajasthan government
राजस्थान सरकार की कार में खुली सड़क पर एक महिला और कार ड्राइवर आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
 
मामला राजधानी के वाटिका इंफो सिटी का बताया जा रहा है। राजस्थान सरकार की जिस कार में ये मामला सामने आया है वह प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कमिश्नर के नाम आवंटित है।
 
कमिश्नर तक पहुंचा मामला : ड्राइवर और महिला के आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने का मामला कमिश्नर तक जा पहुंचा, जिसके बाद पूरे सरकारी महकमे में चर्चा का विषय बन गया। कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्राइवर को तुरंत नौकरी से निकाल दिया।
 
ये है मामला : बताया जा रहा है कि ड्राइवर अधिकारी को ऑफिस छोड़ने के बाद कार को लेकर बाहर निकल गया, जिसके बाद उसने एक महिला को गाड़ी में बैठाया और सूनसान सड़क पर ले गया। ड्राइवर ने कार सड़क के किनारे खड़ी कर दी। कार काफी समय तक खड़ी रहने के बाद कुछ लोगों को शक हुआ फिर उन्होंने कार के पास जाकर देखा वे आपत्तिजनक हालात में थे।
 
ड्राइवर और महिला से की बदसलूकी : ड्राइवर और महिला को रंगे हाथों पकड़ने पर मामले का वीडियो बनाने के लिए युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली-गलौज भी किया। युवकों ने पूरे मामले का वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर करा दिया, जिसके बाद वह वायरल हो गया।