बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan 5 children died due to drowning
Written By
Last Modified: रविवार, 5 सितम्बर 2021 (19:44 IST)

राजस्थान में 5 बच्चों की डूबने से मौत, CM गहलोत ने जताया दु:ख

Rajasthan
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को हृदयविदाकर एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
 
गहलोत ने ट्विटर पर कहा कि चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में स्थित तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं। 
 
ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें। थानाधिकारी हरेन्द्र सौदा ने बताया कि मंगलवाड़ क्षेत्र में रविवार को एक तालाब में आठ से 12 वर्ष की उम्र के छह बच्चे नहाने गये थे। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान अचानक पांव फिसलने से वे गहरे पानी चले गये जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चा बाहर आने में सफल हो गया। 
 
उन्होंने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण तालाब में कूदे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांच बच्चों को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP : फिरोजाबाद‌ में नहीं थम रहा डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप, 6 मरीजों की मौत