• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi, Congress vice president, shoe, custody
Written By
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (16:16 IST)

रोड शो के दौरान राहुल गांधी पर फेंका जूता

Rahul Gandhi
सीतापुर। सीतापुर जिले में रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज एक युवक ने जूता फेंकने की कोशिश की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। राहुल सीतापुर के शांतिनगर मुहल्ले से जैसे ही रोड शो के लिए पहुंचे, हरिओम शर्मा नाम के युवक ने ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कुछ दूरी से उन पर जूता फेंक दिया।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए सिटी थाने ले गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने राहुल पर यह कहते हुए जूता फेंका कि रोड शो बेकार का तमाशा और दिखावा है।

पुलिस ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। वह किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता है। राहुल गांधी ने इस घटना के लिए भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि जितने भी हमले करें, लड़ता रहूंगा। (भाषा)