• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab Cabinet approves new excise policy
Last Modified: चंडीगढ़ , रविवार, 10 मार्च 2024 (00:12 IST)

पंजाब मंत्रिमंडल ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी, 10 हजार करोड़ से ज्‍यादा जुटाने का लक्ष्य

Bhagwant Mann
Punjab Cabinet approves new excise policy : पंजाब मंत्रिमंडल ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। इसका मकसद शराब की बिक्री से 10000 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व जुटाना है। इस संबंध में यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया।
राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बैठक के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, पहली बार इससे 10,000 करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी।
 
चीमा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान शराब की बिक्री से राजस्व महज 6,151 करोड़ रुपए था। मंत्री ने कहा कि नई आबकारी नीति में डॉ के जरिए शराब की दुकानों के आवंटन की बात कही गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
कोटा में छात्र की आत्महत्या मामला, पिता ने की निष्पक्ष जांच की मांग, गड़बड़ी का जताया संदेह