सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pulwama encounter
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 23 सितम्बर 2018 (12:01 IST)

पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर - Pulwama encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज सुबह पुलवामा के त्राल इलाके के डॉ गनी गुंड मोहल्ला अरिपाल नामक गांव में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।
 
सुरक्षाबल के जवान गांव में जैसे ही एक निश्चित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे कि तभी वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है।
 
सूत्रों के मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए आस-पास के इलाकों में भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कैग का खुलासा, सरकार की घोषणा गलत, खुले में शौच से मुक्त नहीं है उत्तराखंड