राजस्थान में भाजपा को झटका, जसवंत पुत्र मानवेन्द्रसिंह ने की भाजपा छोड़ने की घोषणा
जयपुर। अटलबिहारी वाजपेयी सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह के बेटे और बाड़मेर की शिव सीट से विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सिंह के इस निर्णय को भाजपा के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है, वो भी तब जब राज्य में भगवा पार्टी की स्थिति तुलनात्मक रूप से कमजोर बताई जा रही है।
मानवेन्द्र ने शनिवार को पचपदरा में आयोजित स्वाभिमान रैली में भाजपा छोड़ने की घोषणा की। रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कमल का फूल मेरी भूल थी। मेरे समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री को भी इस बारे में बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब लगता है कि कमल का फूल मेरी भूल थी।
उन्होंने कहा कि जब फैसले लेने वाले ही चूक करें तो धैर्य टूटना स्वाभाविक है और आज वो सीमा भी खत्म हो गई है। भावुक मानवेन्द्र ने कहा कि 2014 में दिन में 12 बजे नरेंद्र मोदी का फोन आया था। उन्होंने कहा था कि जसवंतसिंह का टिकट मैंने नहीं काटा। जयपुर के एक और दिल्ली के दो नेताओं ने काटा है।
मानवेन्द्र ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पचपदरा से शुरू हुआ यह तूफान जयपुर तक पहुंचेगा। अब यह लड़ाई पूरे प्रदेश में चलेगी और इसकी गूंज केन्द्र तक भी पहुंचेगी।