सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Protest against Agneepath scheme in Ballia
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (17:19 IST)

बलिया में अग्निपथ स्कीम का विरोध, युवाओं ने रेल की बोगियों में लगाई आग

बलिया में अग्निपथ स्कीम का विरोध, युवाओं ने रेल की बोगियों में लगाई आग - Protest against Agneepath scheme in Ballia
अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश के नौजवानों में आक्रोश है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को अग्निपथ स्कीम योजना की घोषणा की है जिसके चलते स्कीम के विरोध में बिहार, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश समेत अन्य जिलों में विरोध हो रहा है तथा युवा और छात्र सड़कों पर उतरकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। नौजवानों के सड़क पर उतरकर बवाल करने का कारण यह है कि सरकार ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्‍कीम लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत इच्‍छुक युवाओं को 6 माह की ट्रेनिंग देकर 4 वर्षों के लिए सशस्‍त्र बलों में भर्तियां की जाएंगी।

 
उत्तरप्रदेश का आजमगढ़ मंडल भी अग्निपथ स्कीम के विरोध का शिकार बन गया है। यहां के बलिया जिले में अग्निपथ योजना के खिलाफ बड़ी संख्या में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा काटा। यहां उन्होंने स्टेशन पर तोड़फोड़ करते बवाल खड़ा कर दिया, तब पुलिस को हल्का बलप्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे युवाओं के निशाने पर भारतीय रेल है।

 
आगबबूला हुए छात्र और युवा 4 साल के लिए सेना में नौकरी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह से सेना भी प्राइवेट हाथों में चली जाएगी और 4 साल नौकरी करने के बाद युवा बेरोजगार हो जाएगा। इसी के चलते कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया हैं। नौजवानों ने यात्री ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है जिसके चलते ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
उत्तरप्रदेश के बलिया में पुलिस की लाठियों के आगे भी नौजवानों और छात्रों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। अग्निपथ स्कीम के विरोध के चलते उन्होंने बलिया के वासिंग पीठ पर खड़ी रेल की बोगियों को आग के हवाले कर दिया। आग की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। अग्निशमन दल द्वारा बोगियों से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि बलिया, बिहार से सटा यूपी का जिला है जिसके चलते यहां ज्यादा उपद्रव मच रहा है।