मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Praveen Kumar Joins SP
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 11 सितम्बर 2016 (15:08 IST)

सपा की साइकल पर सवार हुए प्रवीण कुमार

सपा की साइकल पर सवार हुए प्रवीण कुमार - Praveen Kumar Joins SP
लखनऊ। 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यम गति के भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं। 
 
मेरठ के रहने वाले प्रवीण ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ और आखिरी वनडे 2012 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, तब से प्रवीण टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब वे राजनीति की पिच पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। 
 
प्रवीण ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। पार्टी के लिए मुझसे जो कुछ भी संभव होगा, वह मैं करूंगा।
 
29 वर्षीय प्रवीण ने यूपी विधासभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी सपा में शामिल होकर राज्य की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है। सियासी पंडितों का मानना है कि प्रवीण को पार्टी में लाने के पीछे सपा की रणनीति पश्चिमी उत्तरप्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने की है। 
 
विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर गेंदबाज ने कहा कि मैं राजनीति में नया हूं। मुझे अभी राजनीति सीखनी होगी। चुनाव से पहले मैं पार्टी के लिए प्रचार भी करूंगा। भगवान की कृपा रही तो आगे चलकर चुनाव भी लड़ सकता हूं। 
 
प्रवीण ने टीम इंडिया की ओर से 6 टेस्ट और 68 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 27 और 77 विकेट लिए हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
छेड़छाड़ से परेशान दो बहनों ने खाया जहर