• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pratyusha boyfriend Rahul admitted in hospital
Written By

प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज अस्पताल में भर्ती

Rahul Raj singh
मशहूर टीवी अदाकारा प्रत्यूषा बैनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को रविवार को सीने में  दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि ‘बालिका वधू’में 'आनंदी' के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हो चुकी  24 वर्षीय अभिनेत्री शुक्रवार शाम अपने फ्लैट में पंखे से लटकी हुई पाई गई थी। प्रत्यूषा  के दोस्तों का कहना है कि उसके अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल से संबंध अच्छे नहीं थे।  
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यूषा के माता-पिता ने अपने बयान में राहुलसिंह पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उसके माता-पिता ने कहा कि प्रत्यूषा और उसके ब्वॉयफ्रेंड में झगड़ा होता था लेकिन फिर सुलह भी हो जाती थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अब तक किसी गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुदकुशी मामले में हम लोग राहुल का बयान दर्ज कर रहे  हैं। हम लोग आखिरी कॉल डिटेल्स और एक-दूसरे को भेजे गए संदेशों की जांच भी कर रहे हैं।